बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान को लेकर जागरूकता तेज
रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर — 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम के तहत हमीरपुर में चला अभियान
‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के तहत जनपद में जागरूकता कार्यक्रमों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी महोदय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में जनपद मुख्यालय हमीरपुर में जागरूकता अभियान चलाया गया।

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा 27 नवम्बर 2025 से 08 मार्च 2026 तक 100 दिवसीय ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान प्रस्तावित किया गया है। इसके अंतर्गत द्वितीय चरण 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक निर्धारित है, जिसमें धार्मिक स्थलों एवं विवाह संबंधी सेवा प्रदाताओं को विशेष रूप से जागरूक किया जाना है।
ब्यूटी पार्लर, ज्वेलर और विवाह सेवा प्रदाता बने लक्ष्य
आज हुए अभियान के दौरान हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वुमेन टीम, बाल संरक्षण इकाई एवं महिला थाना द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए जनपद मुख्यालय के प्रमुख ब्यूटी पार्लर, भंडार, ज्वेलर शॉप एवं अन्य विवाह संबंधी सेवा प्रदाताओं को बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी दी गई।

लोगों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की लड़की एवं 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह बाल विवाह की श्रेणी में आता है, जो कानूनन अपराध है। यदि कहीं भी बाल विवाह होता दिखे तो तत्काल 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना देने की अपील की गई।
सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
अभियान के दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल विकास योजना, महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
प्रशासन का उद्देश्य इस अभियान के माध्यम से समाज में जागरूकता बढ़ाकर बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को जड़ से समाप्त करना है