समाज में नशे की लत बढ़ना चिंता का विषय: सीएमएस
– रामदीन इंटर कालेज में नशे की लत पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम
फोटो परिचय- भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देते सीएमएस।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। सोमवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नेहरू युवा केंद्र और युवा विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में मित्रवत औषधियों की लत और नशे की लत पर जागरूकता कार्यक्रम रामदीन इंटर कॉलेज गाजीखेड़ा में आयोजित किया गया। जहां पर बच्चों ने नशे पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में मलवां थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी, सीएमएस डा. प्रभाकर सिंह उपस्थित रहे। मंच की अध्यक्षता नरेन्द्र पाल ने की। सीएमएस डा. प्रभाकर ने कहा कि समाज में नशे की लत बढ़ रही है। जो एक चिंता का विषय है लेकिन शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि देश की दिशा और दशा तय करने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कार्यशाला में जीवन कौशल, नशा मुक्त समाज और सकारात्मक विचारधारा जैसे विषयों की जानकारी दी। मलवां थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने कहा कि युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज का निर्णय हमारा भविष्य तय करना है। युवाओं को अपने विचार और कर्मों की सही दिशा में ले जाने पर जोर देना चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य पयोधन त्रिपाठी, पवन सिंह, कमल वाजपेई, जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, मुकेश, अंकित अग्निहोत्री और साहिल उपस्थित रहे।