बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर– कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं को किया गया जागरूक
‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान (100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम) के अंतर्गत आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी महोदय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में जनपद हमीरपुर में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि 27 नवंबर 2025 से 8 मार्च 2026 तक भारत सरकार द्वारा 100 दिवसीय ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान प्रस्तावित किया गया है, जिसके अंतर्गत विद्यालयों में छात्राओं को चित्रकला, वाद-विवाद, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


