बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

     बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर– कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं को किया गया जागरूक

‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान (100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम) के अंतर्गत आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी महोदय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में जनपद हमीरपुर में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि 27 नवंबर 2025 से 8 मार्च 2026 तक भारत सरकार द्वारा 100 दिवसीय ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान प्रस्तावित किया गया है, जिसके अंतर्गत विद्यालयों में छात्राओं को चित्रकला, वाद-विवाद, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


इसी क्रम में आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कुछेछा सुमेरपुर में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन के तत्वावधान में छात्राओं के मध्य चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए बाल विवाह उन्मूलन से संबंधित सशक्त संदेश प्रस्तुत किए।


कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। अधिकारियों ने छात्राओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और बाल विवाह से मुक्त समाज के निर्माण हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षकों ने बाल विवाह के विरुद्ध सामाजिक सहभागिता को आवश्यक बताते हुए अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *