फैली कुरीतियों का बाबा साहब ने किया था विरोध : अपर्णा

फैली कुरीतियों का बाबा साहब ने किया था विरोध: अपर्णा
– भाजपा मंडल दक्षिण की संविधान गौरव अभियान कार्यशाला आयोजित
फोटो परिचय- भाजपा मंडल दक्षिण की बैठक में भाग लेते भाजपाई।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में मंडल दक्षिण की संविधान गौरव अभियान की कार्यशाला हुई। जिसमें बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की सराहना की।
कार्यशाला की अध्यक्षता रितेश कुमार गुप्ता उर्फ सोल्डी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम रहीं। श्रीमती गौतम ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जीवन पर्यन्त देश के अन्दर फैली कुरूतियों का जमकर विरोध करते हुए उन्हें दूर करने की कोशिश की। विदेश में कानून की पढ़ाई करने के उपरांत उन्होंने अपना अमूल्य जीवन समय देश के निर्माण में लगाया। देश के संविधान निर्माण से ही सभी को समान अधिकार कैसे प्राप्त हो बाबा साहेब के आदर्शों को कैसे समाज अनवरत याद रखे इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके जन्म तीर्थ, शिक्षा तीर्थ, दीक्षा तीर्थ, परिनिर्वाण तीर्थ व चैत्य तीर्थ को पंच तीर्थ के रूप में देश व विदेश में विकसित किया गया। उन्होने कहा कि 15 से 22 जनवरी तक सभी क्षेत्रों में जाकर बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पहुंचाएं। रितेश गुप्ता उर्फ सोल्डी ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों को लेकर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की सराहना की। कार्यशाला में महामंत्री पुष्पराज पटेल, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति जसवंत गिहार, विक्रम सिंह चंदेल, संयोजक ज्योति प्रवीण, सोशल मीडिया प्रभारी अखिलेश, मंडल प्रभारी ओम मिश्रा, मंडलमहामंत्री राम सिंह पाल, मंडल कार्यक्रम संयोजक अजय मौर्य भी मौजूद रहे। संचालन दिनेश कुमार गुप्ताने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *