पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, भेजा चार सूत्रीय ज्ञापन
पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, भेजा चार सूत्रीय ज्ञापन
पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
– डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा चार सूत्रीय ज्ञापन
फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिले में ओबीसी वर्ग को प्रताड़ित किए जाने पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को चार सूत्रीय ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
मोर्चा के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि शहर में छात्र आरिश खान की हर्षवर्धन पाण्डेय व अन्य साथी द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रमाकान्त शुक्ला व अन्य आरोपियों द्वारा एक नाबालिग की रेप के मामले को लेकर भारतीय विद्यार्थी मोर्चा द्वारा 30 जुलाई को संवैधानिक व शान्तिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन आन्दोलन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। पांच अगस्त को कुछ ब्राम्हणों व बाम्हण संगठनों के दबाव में आकर पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं के ऊपर एफआईआर दर्ज कर कार्यकर्ताओं व उनके परिजनों को पुलिस प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। मांग किया कि पांच अगस्त को दर्ज की गई एफआईआर को वापस लिया जाए, पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं व उनके परिजनों का उत्पीड़न बन्द किया जाए, पूर्व सैनिक फूल सिंह लोधी के अस्पताल के सारे काजगात होने के बावजूद उनका अस्पताल सीज किया गया उसे खोला जाए व पूर्व सैनिक व उनके परिवार को जान-माल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यदि मांगे नहीं मानी गई तो राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा चरणबद्ध आन्दोलन करने के लिए विवश हो जाएगा। इस मौके पर ज्ञान सिंह मौर्य, फूल सिंह मौर्य, अजय सिंह, आशीष मौर्य, अजय, सुन्दरलाल, रूपचन्द्र, शिवशरण, कामता लोधी, राजेश बौद्ध, अमृतलाल, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, अमन कुमार, राजू भी मौजूद रहे।