बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ के कबीर बस्ती स्थित शिव पार्वती मंदिर में आज सुबह एक युवक का अधजला शव मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन उसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। पुलिस को संदेह है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को मंदिर परिसर में लाकर जलाया गया है। शव की स्थिति को देखते हुए मामले को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। सुबह जब लोग पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो वहां अधजला शव देखकर घबरा गए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर के पास इकट्ठा हो गए। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया, जो जांच में जुटी हुई है।
पुलिस फिलहाल हत्या और आत्मदाह दोनों कोणों से मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि शव को मंदिर में कब और कैसे लाया गया।
बहादुरगढ़ के शिव पार्वती मंदिर में मिला व्यक्ति का अधजला शव, इलाके में मंचा हड़कंप
