बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, कई दस्तावेज बरामद
बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, कई दस्तावेज बरामद
बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
लोन दिलाने का झांसा देकर करता था लोगों से ठगी, मोबाइल-लैपटॉप सहित कई दस्तावेज बरामद
जालौन। दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन— जनपद जालौन में बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लोन दिलाने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से रुपए ऐंठता था। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड, बैंक पासबुक व चेकबुक बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कैलिया पुलिस ने यह कार्रवाई खैरी मोड़ के पास की, जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी स्वयं को बैंक का अधिकारी बताकर लोगों का विश्वास जीतता था और फिर लोन स्वीकृत कराने के नाम पर उनसे विभिन्न प्रकार के शुल्क वसूल करता था।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी फर्जी दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से लोगों को गुमराह करता था। उसके पास से बरामद सामग्री से यह स्पष्ट होता है कि वह सुनियोजित तरीके से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी एवं संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है और उसके नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल हैं या नहीं।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा बैंक अधिकारी बनकर लोन या अन्य सुविधाओं का झांसा दिए जाने पर सतर्क रहें और ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।