मृतक आश्रित को बैंक अधिकारियों ने सौंपी बीमा की चेक
मृतक आश्रित को बैंक अधिकारियों ने सौंपी बीमा की चेक
मृतक आश्रित को बैंक अधिकारियों ने सौंपी बीमा की चेक
फोटो परिचय- मृतक आश्रित को चेक सौंपते बैंक अधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार इक्का, मुख्य प्रबंधक यूके वर्मा, अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, शाखा प्रबंधक सचिन अवस्थी, केयर हेल्थ के क्षेत्रीय प्रबंधक मालती तिवारी, क्षेत्र प्रमुख परीक्षित श्रीवास्तव, अधिकारी पवन द्विवेदी ने सागर राजपूत को पंद्रह लाख रूपए का चेक सौंपा।
बताते चलें कि सागर राजपूत के पिता स्व0 आत्माराम की मृत्यु एक ट्रेन हादसे में बाइस अक्टूबर वर्ष 2024 को हो गई थी। स्व0 आत्माराम ने बैंक से पंद्रह लाख रूपए का पर्सनल लोन लेते समय केयर हेल्थ का लोन प्रोटेक्शन 3893 रूपए का लिया था। इस वजह से उनका लोन सुरक्षित था, जो कि उनके न रहने पर केयर हेल्थ द्वारा बंद कर दिया गया केवल एक ही किश्त देने पर। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक सभी को ऋण सुरक्षा के लिए जागरूक करना चाहता है।