घर में घुसकर बीमार व्यक्ति से मारपीट और लूटपाट, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी
घर में घुसकर बीमार व्यक्ति से मारपीट और लूटपाट, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी
कालपी : घर में घुसकर बीमार व्यक्ति से मारपीट और लूटपाट, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — (उत्तर प्रदेश): जनपद के कालपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला रामचबूतरा में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। यहाँ एक महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मोहल्ले के ही कुछ नामजद युवकों और उनके साथियों पर घर में घुसकर मारपीट, अभद्रता और लूटपाट करने का गंभीर आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित महिला द्वारा कोतवाली प्रभारी को दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार, घटना 31 दिसंबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे की है। पीड़िता का आरोप है कि मोहल्ला रामचबूतरा निवासी सतिल (पुत्र गोविंद), सुनील पोटेकर (पुत्र स्व. श्री कृष्ण) और मोहल्ला ग्राम सरसैला निवासी अजय सिंह (पुत्र सुरेंद्र सिंह) अपने करीब 10 अज्ञात साथियों के साथ शराब के नशे में धुत होकर उसके घर में घुस आए।
बीमार पति के साथ मारपीट
पीड़िता ने बताया कि उसके पति बीमार हैं और वर्तमान में पैरों से दिव्यांग (विकलांग) हैं। जब पति ने आरोपियों के घर में घुसने का विरोध किया और उनसे आने का कारण पूछा, तो उक्त लोगों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी।
अभद्रता और लूटपाट का आरोप
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपियों ने पीड़िता के साथ गलत नीयत से अभद्रता की। शोर मचाने पर जब मोहल्ले के लोग बचाव के लिए आए, तो आरोपी पीड़िता का मंगलसूत्र तोड़कर लूट ले गए। जाते-जाते दबंगों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो अंजाम बुरा होगा।
पुलिस से कार्रवाई की मांग
पीड़िता ने कोतवाली प्रभारी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।