राम कथा से पूर्व महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा,राधा गुप्ता ने कथा सुनाकर किया शुभारंभ

  राम कथा से पूर्व महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
– राधा गुप्ता ने कथा सुनाकर किया शुभारंभ
फोटो परिचय-  कलश यात्रा निकालती महिलाएं।
फतेहपुर। शहर के जीटी रोड खेलदार मुहल्ला स्थित उप डाकघर के कंपाउंड में सात दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया। रामकथा से पूर्व महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा खेलदार मोहल्ला से लाठी मोहाल स्थित मंदिर के दर्शन करके वापस कथास्थल पहुंची।
कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर निकली। श्रीमद् राम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बुधवार से हो रहा है। यह कथा 16 अप्रैल बुधवार को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा। राम कथा की आयोजक राधा गुप्ता द्वारा कथा कराई जा रही है। कथा में मुख्य यजमान राधा गुप्ता पत्नी स्वर्गीय ओमप्रकाश गुप्ता कथावाचक राजन महाराज द्वारा राम कथा भक्तों को सुनाई जाएगी। यह कथा तीन बजे से शाम सात बजे तक चलेगी। इस मौके पर जगदीश नारायण, शोभा गुप्ता, अशोक कांत, सीमा गुप्ता, कमलाकांत, कांति, विजयकांत, सुनीता, उमाकांत, रमाकांत, राजन, निरंजन, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *