25 मतों से रमेश को हराकर भगवानदास बने तेलियानी अध्यक्ष

25 मतों से रमेश को हराकर भगवानदास बने तेलियानी अध्यक्ष
– पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव
फोटो परिचय-तेलियानी ब्लाक की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी।
फतेहपुर। तेलियानी विकास खंड में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक इकाई तेलियानी की कार्यकारिणी का चुनाव सहायक विकास अधिकारी (पं) अरविंद पटेल व संघ से नियुक्त निर्वाचन अधिकारी जिलाध्यक्ष बाबूलाल पाल, जिला महामंत्री प्रवेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के देखरेख में सम्पन्न हुआ।
अध्यक्ष पद के लिए भगवानदास व रमेश पाल ने पर्चा दाखिल किया। जिसमें रमेश को 46 व भगवानदास 71 मत पाकर 25 मत से भगवानदास विजयी हुए। ब्लाक मंत्री श्री प्रकाश व निर्भय ने पर्चा भरा। जिसमें निर्भय को 44 मत मिले। श्री प्रकाश 72 मत पाकर 28 मतों से श्री प्रकाश विजयी हुए। कोषाध्यक्ष पर राजेंद्र व सुनील कुमार ने पर्चा भरा। राजेंद्र को 42 मत मिले, सुनील कुमार 67 मत पाकर 25 मतों से सुनील विजयी हुए। कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश चंद्र पाल, उपाध्यक्ष पद पर रामप्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कुमार, संगठन मंत्री अनिल कुमार, मीडिया प्रभारी कौशल किशोर, ऑडिटर विनोद कुमार मौर्या, ब्लॉक सक्रिय सदस्य ज्ञान सिंह, शिखा देवी, सोनी देवी को ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में निर्विरोध चुने जाने के उपरांत शपथ ग्रहण नामित निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों के अपने सरकारी पदीय दायित्वों के साथ संघ के दायित्वो का निर्वाहन करने हेतु पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *