राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को मिलने वाले यूनिफॉर्म को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने अब यूनिफॉर्म के नियमों में बदलाव किया है।
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को यूनिफॉर्म न देकर सीधे पैसे देने का निर्णय लिया है। सरकार की ओर से ये राशि डीबीटी के तहत बच्चों के गार्जियन के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
प्रदेश की भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के स्थान पर 800 रुपए देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से आदेश भी जारी हो चुके हैं।
शिक्षा निदेशक की ओर से को जारी आदेश में कहा गया कि राजकीय स्कूलों में पढऩे वाले कक्षा एक से 8वीं तक के सभी विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म तथा स्कूल बैग के लिए सहायता राशि के रूप में 800 रुपए प्रति विद्यार्थी डीबीटी के माध्यम से दिए जाने की जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
भजनलाल सरकार अब स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे को देगी आठ सौ रुपए
