श्रीमद भागवत कथा के समापन पर हुआ भंडारा
– भंडारे का प्रसाद खाने मात्र से दूर हो जाते शारीरिक कष्ट
फोटो परिचय- भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते लोग।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान कथा व्यास शिवम त्रिपाठी ने बालाजी सेवा संस्थान के संयोजन में कथा सुनाई। जिसमें तमाम लोगों ने कथा का रसपान किया और अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ लोगों को प्रसाद ग्रहण करवाया। इस दौरान राजकुमार साहू, ब्रह्माकुमार अवस्थी, सुरेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुजीत कुमार, नीरज दुबे, अंकुर बाजपेई, हरिओम सहित तमाम लोगों ने अपने हाथों से लोगों को भोजन परोसा और कहा कि भंडारे के प्रसाद को खाने मात्र से ही शारीरिक कष्ट दूर होते हैं। कथा व्यास शिवम त्रिपाठी ने भी स्वयं व्यवस्था को देखा और सभी को माइक के माध्यम से बार-बार आग्रह किया कि बिना प्रसाद ग्रहण किये कोई भी व्यक्ति जाने न पाए। इस दौरान आने-जाने वाले राहगीरों के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।