श्रीमद भागवत कथा के समापन पर हुआ भंडारा
फोटो परिचय- भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन की ओर से शहर के शांतीनगर स्थित बांके बिहारी मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का गुरूवार को समापन हो गया। समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में आचार्य अवनीश कृष्ण द्विवेदी ने कथा का रसपान कराया। आज कथा के समापन पर हवन-पूजन के साथ ही भंडारे का आयोजन हुआ। भण्डारे की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। भंडारे में पूड़ी, सब्जी का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। इस मौके पर राम रस्तोगी, रवि रस्तोगी, पुष्पा रस्तोगी, नारायण रस्तोगी, भोलू रस्तोगी, मोनू रस्तोगी, राजा रस्तोगी, दशरथ, धर्मेन्द्र गुप्ता, दीपू रस्तोगी, राम गुप्ता, आभा रस्तोगी, मंजू रस्तोगी, पायल रस्तोगी, आस्था रस्तोगी, कविता रस्तोगी, विक्की रस्तोगी, माधुरी रस्तोगी, दीक्षा रस्तोगी, प्रीती रस्तोगी, निवेदिता रस्तोगी भी मौजूद रहीं।