डॉ0 भीमराव आंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर में भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पखवाड़ा बड़े धूमधाम से मनाया गया!
इसी कड़ी में “बाबा साहब :एक महान व्यक्तित्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर -आज डां० भीमराव अंबेडकर महिला महाविद्यालय फतेहपुर में जन्मदिवस पखवाड़े पर छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,जिनमें रिफत जहां बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्रथम,स्मिता सोनी बी०ए०प्रथम वर्ष ने द्वितीय और जुबैदा बी०ए० द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ० श्याम जी सोनकर, गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ० ज्योति कुमारी और जंतु विज्ञान विभाग के असि० प्रो० डॉ० राजकुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष श्री बसंत कुमार मौर्य ने भीमराव आंबेडकर जी के जीवन से जुड़े विभिन्न आयामों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जातिवाद के खिलाफ उनके संघर्षों को रेखांकित किया I साथ ही उन्होंने कहा कि “विद्या हमें बंधनों से मुक्त करती है,कोई भी व्यक्ति धर्म,जाति और पंथ के आधार पर उच्च या निम्न नहीं होता,बल्कि वह अपने कर्मों से बड़ा या छोटा होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्य प्रो. गुलशन सक्सेना ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “भीमराव आंबेडकर जी ने अपने ज्ञान की शक्तियों का संवर्धन किया,वे अस्पृश्यता,असमानता और समाज में फैली विकृतियों जैसे तूफानों से लड़े।साथ ही उन्होंने छात्राओं को संदेश दिया कि हमें मिलकर रहना है,विसंगतियां को दूर करने का संकल्प लेना है साथ ही अपने व्यवहारिक जीवन में परिवर्तन लाना है।”कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष श्री बसंत कुमार मौर्य ने किया।उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ०ज़िया तसनीम ने सुरुचिपूर्ण शब्दों में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्रो सरिता गुप्ता, प्रो शकुंतला, प्रो लक्ष्मीना भारती,प्रो प्रशांत द्विवेदी,श्री शरद चंद्र राय, डॉ चारु मिश्रा, श्री रमेश सिंह, डॉ मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ ज्योति गुप्ता,डॉ चंद्रभूषण , डॉ अनुष्का छौँकर सहित समस्त महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा।