इछौरा जिटकिरी 25/21 खदान में बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी, 5 लाख से अधिक का जुर्माना
इछौरा जिटकिरी 25/21 खदान में बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी, 5 लाख से अधिक का जुर्माना
हमीरपुर: इछौरा जिटकिरी 25/21 खदान में बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी, 5 लाख से अधिक का जुर्माना संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर– जनपद के सरीला तहसील क्षेत्र अंतर्गत इछौरा जिटकिरी स्थित खंड संख्या 25/21 में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जांच में सामने आया कि नदी की जलधारा में रात-दिन अवैध रूप से खनन किया जा रहा था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए खनिज अधिकारी विकास परमार ने संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया और 5 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।
कार्रवाई के तहत विवेक श्रीवास्तव और सोहेल खान के खिलाफ सख्ती बरती गई है। अधिकारियों का कहना है कि पर्यावरण नियमों और खनन मानकों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नदी की प्राकृतिक जलधारा से छेड़छाड़ और अवैध खनन पर आगे भी सतत निगरानी रखी जाएगी, दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।