जनपद में अवैध खनन-परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 09  वाहन पकड़े गए

     जनपद में अवैध खनन-परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 09  वाहन पकड़े गए
डीएम हमीरपुर के निर्देश पर खनन एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम की सख्त कार्रवाई

संदीप धुरिया अज़रा न्यूज़ हमीरपुर  – जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार दिनांक 03 से 05 दिसम्बर 2025 तक खनन विभाग एवं परिवहन विभाग हमीरपुर की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। अभियान के दौरान कुल 09 वाहन अवैध परिवहन में लिप्त पाए गए। इनमें से 01 वाहन थाना ललपुरा तथा 01 वाहन चौकी कुसमरा हमीरपुर में बिना परिवहन पास के अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया, जिन्हें मौके पर सीज कर आवश्यक कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त 07 वाहन ऑनलाइन चालान कराए गए।

अवैध परिवहन से लगभग 4.50 लाख रुपये का राजस्व वसूला जाना प्रस्तावित है। अवैध खनन/परिवहन/ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अभियान लगातार जारी है तथा संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

टीम द्वारा अवैध खनन-परिवहन को नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त HSRP नंबर प्लेट की जांच, वाहन दस्तावेजों की सत्यापन और बिना परमिट के चल रहे वाहनों को चिन्हित कर सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। जनपद के चार मुख्य स्थानों—लक्ष्मीबाई तिराहा हमीरपुर, चिकासी बेवता पुल, चण्डेल बैरियर पुल समेत अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है।

साथ ही जनपद की सीमाओं से होकर गुजरने वाले वाहनों में AIS 140 GPS Device 4G Model (VTS) की अनिवार्य जांच की जा रही है। वाहन स्वामियों/चालकों को निर्देशित किया गया है कि सभी वाहन विभागीय पोर्टल
https://registration.vtsdgm.up/register पर GPS डिवाइस का पंजीकरण अवश्य कराएं। बिना पंजीकरण के पाए जाने पर संबंधित वाहन के खिलाफ परिवहन एक्ट व एमएमवी–11 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जांच के दौरान टीम द्वारा लिए गए फोटोग्राफ इस कार्रवाई की पुष्टि करते हैं, जिनमें अधिकारियों द्वारा रात के समय विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग एवं सीजिंग की प्रक्रिया स्पष्ट दिख रही है।

यह कार्रवाई संदेश देती है कि जिला प्रशासन अवैध खनन और परिवहन पर पूरी तरह सख्त है तथा भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *