अवैध खनन व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई — 17 वाहन पकड़े गए, 8.50 लाख रुपये का राजस्व जमा
संदीप धुरिया अज़रा न्यूज हमीरपुर-जिलाधिकारी महोदय हमीरपुर के निर्देशन के अनुपालन में दिनांक 01.12.2025 से 02.12.2025 तक खनन विभाग, परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 17 अवैध वाहन पकड़े गए, जबकि 14 वाहन बिना परिवहन प्रपत्र के अन्य जनपद में अवैध रूप से मौरंग/गिट्टी लेकर जाते पाए गए।
टीम द्वारा पकड़े गए वाहनों में—
14 वाहन गिट्टी/बोल्डर परिवहन करते हुए
01 ट्रैक्टर बालू/मौरंग लोड किए हुए
01 वाहन को ऑनलाइन चालान जारी
01 वाहन को चौकी कुशेच्छा की सुपुर्दगी
कार्रवाई के दौरान पकड़े गए 17 वाहनों से कुल 8.50 लाख रुपये का राजस्व जमा कराया गया। टीम ने अवैध खनन, ओवरलोडिंग एवं बिना दस्तावेज परिवहन पर निरंतर निगरानी रखकर अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया।

