टीबी मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम, 25 क्षय रोगियों को मिला पोषण आहार

     नववर्ष पर टीबी मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम, 25 क्षय रोगियों को मिला पोषण आहार
डीएम व एसपी ने जिला अस्पताल में वितरित की पोषण पोटली, जनपद में 94 प्रतिशत रही उपचार सफलता दर
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन उरई (जालौन):– राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नववर्ष के अवसर पर जिला अस्पताल उरई में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने अभियान के अंतर्गत गोद लिए गए 25 क्षय रोगियों को पोषण आहार किट (पोषण पोटली) वितरित की।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी टीबी मरीजों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। नियमित दवा सेवन, पौष्टिक आहार और निर्धारित अवधि तक उपचार लेने से यह रोग पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। उन्होंने रोगियों से अपील की कि वे किसी प्रकार के भय या संकोच के बिना उपचार पूर्ण करें और स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।
जिलाधिकारी ने जनपद में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में टीबी उपचार की सफलता दर 94 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। वहीं निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरण की प्रगति 90 प्रतिशत हो चुकी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जनवरी माह के अंत तक जनपद में 100 प्रतिशत क्षय रोगियों को पोषण पोटली उपलब्ध करा दी जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला पुरुष चिकित्सालय उरई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित क्षय रोग विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *