स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

    स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
फोटो परिचय- मृतक की फाइल फोटो।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट गांव के पास ईदगाह मोड़ पर स्कॉर्पियो व बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। खखरेरू पीएचसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोट गांव निवासी कामरान उल्ला पुत्र राजीव उल्ला 20 वर्ष रिश्तेदार की शादी समारोह से वापस आ रहा था। तभी झाड़ियां की आड़ से निकल रही स्कार्पियो कार से सीधी टक्कर हो गई। जिसमें कामरान बुरी तरह जख्मी हो गया। गंभीर हालत देख आसपास के लोग खखरेरू स्वस्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुन परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।


इनसेट-
झाड़ियां बनी हादसे का मुख्य कारण
खागा, फतेहपुर। सड़क किनारे पटरियों पर उगी झाड़ियों से लगातार हादसे हो रहे हैं। कई शिकायतों और समाचार पत्र के माध्यम से अवगत कराने के बाद भी विभाग नहीं जाग रहा है। मंगलवार को बड़ी घटना हो गई जिसमें 20 वर्षीय युवक की जान चली गई। लोगों का कहना है कि समय रहते विभाग झाड़ियांे की सफाई करा देता तो यह घटना न होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *