सुल्तानपुर घोष पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर
– एक बाइक, मोबाइल फोन व तमंचा कारतूस बरामद
फोटो परिचय- पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और दो चोर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की एक बजाज पल्सर मोटर साइकिल, मोबाइल फोन एवं एक 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, जरिये मुखबिर एंव दबिश के दौरान पुलिस को सफल कामयाबी मिली है। पुलिस के मुताबिक यें चोर आस पास के जनपद में बाइक चोरी करते थे। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़, रायबरेली, कानपुर, फतेहपुर सहित अन्य जिलों में मोटरसाईकिल चोरी कर अपनी शौक पूरा करते थे। दो चोरों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे है।