भाजपा सभासदों ने विकास कार्यों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

  भाजपा सभासदों ने विकास कार्यों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय-ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट में खड़े भाजपा सभासद।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। अवस्थापना निधि एवं 15 वां वित्त से प्राप्त होने वाली धनराशि से कार्य कराने की मांग को लेकर भाजपा सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। सिविल लाइन वार्ड के सभासद विनय तिवारी अन्नू की अगुवई में कई सभासद कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका परिषद को प्राप्त होने वाली 2025-26 वित्तीय वर्ष की अवस्थापना निधि एवं 15 वां वित्त से नगर पालिका क्षेत्र में निर्माण कार्य कराए जाना जनहित के लिए आवश्यक है। मांग किया कि सिविल लाइन वार्ड में बुलेट चौराहा से शास्त्री चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट कैम्पस तक नाला निर्माण, वार्ड नं0 2 आवास विकास में बिंदकी बस स्टाप रोड से आरपी सिंह से होते हुए रिंकू लोहारी के घर तक आरसीसी रोड, रामगंज पक्का तालाब में कामता प्रसाद के घर से मुकेश द्विवेदी के घर तक नाली व सड़क निर्माण, वार्ड नं0 11 नासिरपुर के मोहल्ला शकुननगर में अतुल यादव के घर से शिव प्रसाद साहू के घर तक आरसीसी रोड व नाली निर्माण, वार्ड न0 7 हरिहरगंज रेल बाजार में रेलवे स्टेशन के पास आक्टोगोनल पोल व स्ट्रीट लाइट लगाने सहित अन्य मांगे की गई। इस मौके पर सभासदों में अतीश पासवान, विवेक नागर, गुड्डू यादव, रितिक पाल, राजेन्द्र दिवाकर, पुष्पराज पटेल, संजय श्रीवास्तव, दीपक मौर्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *