भाजपा जिलाध्यक्ष ने छात्रों को वितरित किए निःशुल्क टैबलेट

       भाजपा जिलाध्यक्ष ने छात्रों को वितरित किए निःशुल्क टैबलेट
– टैबलेट के माध्यम से पढ़ाई पूरी करने में मिलेगी मदद
फोटो परिचय-  छात्रों को टैबलेट वितरित करते भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्य।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। नरपतपुर दमापुर में स्व0 हरपाल सिंह महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण मुक्त टैबलेट वितरण योजना के अंतर्गत शुक्रवार को महाविद्यालय में बीए, बीएससी, एमए के लगभग चालीस छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अथिति भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह, महाविद्यालय के प्रबंधक अरविंद पाल सिंह, प्राचार्य जेपी राजवंशी की मौजूदगी में टैबलेट वितरण हुआ। छात्र-छात्राएं निःशुल्क टैबलेट पाकर खुशी से झूम उठे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में छात्र-छात्राओं को फ्री टैबलेट वितरित कर रही है। जिससे आप अपनी पूरी पढ़ाई टैबलेट के माध्यम से कर सकते हैं। छात्राएं देश का भविष्य है इसलिए उनके उज्जवल भविष्य के लिए यह टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं। ताकि वह अपना जीवन पर लिखकर उज्जवल बना सके। इस मौके पर बड़े बाबू रामबाबू सिंह भदौरिया, अजय राज सिंह, निहाल सिंह, गणेश दत्त त्रिपाठी, प्रताप नारायण, भूषण, प्रभाकर, रीना यादव, सुभाषिनी सिंह, प्रिंसी यादव, हर्ष शर्मा, कुलदीप विश्वकर्मा आदि कर्मचारी व महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *