भाजपा जिलाध्यक्ष ने लखन फैशन-2 का किया उद्घाटन
फोटो परिचय- शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन करते भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब भिटौरा रोड के समीप स्थित प्रथम शोरूम लखन फैशन गारमेण्ट्स शाप की अपार सफलता एवं ग्राहकों के आशीर्वाद से द्वितीय प्रतिष्ठान लखन फैशन-2 लेडीज कलेक्शन का भव्य उद्घाटन शोरूम के संस्थापक सुरेश सिंह, दिलीप सिंह, रामसिंह, अशोक एवं शोरूम प्रबंधक हिमांशु सिंह की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने फीता काटकर किया।
शोरूम के प्रबंधक हिमांशु सिंह ने बताया कि इस नए शोरूम में महिलाओं के लिए साड़ी, सूट, लहंगा समेत अन्य नवीन संग्रह उचित दाम पर उपलब्ध हैं। उन्होने कहा कि उनके पहले शोरूम में ग्राहकों के अपार स्नेह व प्यार उन्हंे दिया। अब ग्राहकांे की लगातार बढ़ रही मांग को देखते हुए दूसरा शोरूम खोला है। जिसमें महिलाआंे के सभी परिधान उचित दामों पर उपलब्ध हैं।