55 दिन से लापता भाजपा नेता *प्रीतम सिंह कोर्ट में पेश, वृद्ध आश्रम भेजे गए
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर– जनपद में पिछले 55 दिनों से लापता चल रहे भाजपा नेता प्रीतम सिंह को पुलिस ने बरामद कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस द्वारा उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां उनके बयान दर्ज किए गए। कोर्ट में बयान के बाद न्यायालय के आदेश पर प्रीतम सिंह को वृद्ध आश्रम भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, प्रीतम सिंह किसान हैं और फिलहाल उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें दो दिन तक पुलिस की निगरानी में वृद्ध आश्रम में रखा जाएगा, ताकि उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सके। पुलिस का कहना है कि इस अवधि के दौरान आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आगामी 16 दिसंबर को प्रीतम सिंह को हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उनके मामले से जुड़े अन्य पहलुओं पर सुनवाई होगी। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता के लापता होने के बाद यह मामला राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ था। पुलिस द्वारा उनकी बरामदगी और न्यायालय में पेशी के बाद अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
