#bjpfatehpur वक्फ संशोधन विधेयक से गरीबों को मिलेगा हक : पूर्व विधायक विक्रम सिंह

वक्फ संशोधन विधेयक से गरीबों को मिलेगा हक: विक्रम
समाज के सभी लोगों को एकजुट करने में लगे पीएम मोदी: मुखलाल 
– वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत अल्पसंख्यक संवाद सभा का हुआ आयोजन
फोटो परिचय-  कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व विधायक विक्रम सिंह।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। सदर विधानसभा के वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत अल्पसंख्यक संवाद सभा कार्यक्रम का आयोजन लोक विहार कालोनी में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विक्रम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया।


पूर्व विधायक विक्रम संह ने सभी अल्पसंख्यक समाज के लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वक्फ संशोधन बिल दोनों सदनों में पास हो गया है। वक्फ संशोधन विधेयक 2025 भारत में वक्फ सम्पत्ति प्रबंधन के शासन, पारदर्शिता और दक्षता को बढाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण सुधार पेश करता है। यह प्रावधान भारत में वक्फ सम्पत्ति प्रबंधन को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बताया कि किसी भी प्रकार की भ्रान्तियों में न पडें़ यह बिल सबके हित की बात को दृष्टिगत रखते हुए पारित किया गया है। जिसमें गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को ही मिलेगा। सभी ने वक्फ संशोधन में जयघोष के नारे लगाये। जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में बताया कि सबके हित में सोचने वाले प्रधानमंत्री हमारे बीच में सबको एकजुट करने में लगे हुए है। जिम्मेदारी है कि हम सभी एक रहे। इस मौके पर नईम अहमद नगर मंत्री, तरन्नुम नाज, रेहाना परवीन, फौजिया खान, सरताज, यासमीन, फरोजा, नफीसा फात्मा, इरशाद अहमद, शबाना खान, चिक्कन, मौला, असद, अम्माद, वसीम खान, मोबीन, महजवी, फिरोज, अन्सार, इलियास अहमद, शकील, इसरार अहमद, अयान समेत सैकड़ों अल्पसंख्यक समाज की महिला एवं पुरूष मौजूद रहे। कार्यक्रम में उदय लोधी जिला महामंत्री ने संचालन किया। कार्यक्रम में गायत्री सिंह, ज्योति प्रवीण जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, अन्नू सविता, सुनिधि तिवारी, धनंजय द्विवेदी, बच्चा तिवारी, सोल्डी गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, पंकज राजपूत, अभिषेक श्रीवास्तव, शुभम त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *