एसपी कार्यालय के बाहर खड़ा भाकियू राष्ट्रीयतावादी का प्रतिनिधि मंडल,पुलिसिया कार्यशैली पर उठाए सवाल

  भाकियू राष्ट्रीयतावादी ने पुलिसिया कार्यशैली पर उठाए सवाल
– एएसपी से वार्ता कर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की उठाई मांग
फोटो परिचय- एसपी कार्यालय के बाहर खड़ा भाकियू राष्ट्रीयतावादी का प्रतिनिधि मंडल।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के कार्यकर्ताओं का थरियांव पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न व थाने जाने वाले कार्यकर्ताओं के साथ किए जा रहे अभद्र व्यवहार से नाराज होकर पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपकर थरियांव थानाध्यक्ष पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। चौबीस घंटे में कार्रवाई न होने की दशा में धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई।


गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखण्ड प्रभारी शाहिद शेख की अगुवई में एक प्रतिनिधि मंडल एसपी कार्यालय पहुंचा। जहां अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र से मुलाकात करते हुए उन्हें मामले से अवगत कराया। बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम सखियांव के माफिया अखिलेश सिंह के फर्जी शिकायती पत्र के आधार पर कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरे प्रकरण में ग्राम कोर्रा में एक युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को जबरन मारपीट में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। इन प्रकरणों को लेकर जब एक प्रतिनिधि मंडल थरियांव थाने पहुंचा तो वहां मौजूद थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने धमकाते हुए कहा कि हरा अंगौछा डालकर दोबारा थाने आए तो मारते हुए थाने से बाहर कर दिया जाएगा। थानाध्यक्ष के इस व्यवहार से संगठन में रोष व्याप्त है। प्रतिनिधि मंडल ने एएसपी से मांग किया कि थरियांव थानाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए यदि चौबीस घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों की होगी। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष शमीम अहमद, जिलाध्यक्ष अविनाश वर्मा, रीशू ठाकुर, कौसर अली, अनीस अहमद, छोटेलाल कोरी, संजय तिवारी, जावेद, चन्द्र प्रकाश सिंह, अजमेरी, हसीनुद्दीन, वीरेन्द्र सविता, उत्तम सिंह, धनंजय सिंह, उमेश सविता, जगन्नाथ, सुरेन्द्र सिंह, राजाराम, सुनील, अंशू सिंह, बबली यादव, राघवेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *