बारह स्थानों पर पंचायत लगाएगी भाकियू अराजनैतिक

   बारह स्थानों पर पंचायत लगाएगी भाकियू अराजनैतिक
– मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं पर की गई चर्चा
फोटो परिचय- (8) नहर कालोनी में मासिक बैठक करते भाकियू पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक में जहां किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई वहीं समस्याओं का निस्तारण कराए जाने के उद्देश्य से बारह स्थानों पर पंचायत लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया।
नहर कॉलोनी के निरीक्षण भवन में भाकियू अराजनैतिक की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अन्ना जानवर, गांव में बिजली न आने, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने में अधिक समय लगने आदि समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि जिले का किसान मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। आवाज उठाने के बावजूद उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराए जाने के उद्देश्य से जिले के 12 स्थानों पर पंचायत लगाई जाएगी। जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके। बैठक में प्रीतम सिंह, महेंद्र सिंह भदौरिया, छोटे सिंह, अंगद सिंह, अंकित सिंह चौहान, दीपक गुप्ता, बबलू सिंह गौतम, सोनू सिंह, मोहम्मद आजम, चंद्रभान सिंह, राजू सिंह, अजय सिंह, सोनू सिंह, धर्मपाल सिंह परिहार, जयकरण सिंह, माता प्रसाद, उमेश सिंह परमार, शिवदेस मौर्य आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *