रेडक्रास के सहयोग से जिला अस्पताल में लगा रक्तदान शिविर

    रेडक्रास के सहयोग से जिला अस्पताल में लगा रक्तदान शिविर
पांच ने किया रक्तदान, पांच ने कराया पंजीकरण
फोटो परिचय- रक्तदानी को प्रशस्ति पत्र देते रेडक्रास चेयरमैन।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश कुमार व रेडक्रास चेयरमैन ने फीता काटकर किया।


मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को बैज अलंकृत कर माल्यार्पण किया गया। रक्तदानियों में डॉ रामनरेश तिवारी, धीरज राठौर, शहनूर आलम, सतेंद्र सिंह चौहान, अमित कुमार सिंह ने रक्तदान किया। पांच लोगों ने रेडक्रास द्वारा आयोजित अगले शिविर में रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व रेडक्रास चेयरमैन ने रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही जिला अस्पताल में एडमिट टीबी मरीज फूलचंद्र पुत्र छोटा निवासी असोथर जिन्हें रक्त की आवश्यकता थी और उनके पास कोई रक्तदाता नहीं था। उन्हें डॉ अनुराग ने एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार श्रीवास्तव, एनजीओ प्रकोष्ठ संयोजक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, सलाहकार संजय कुमार श्रीवास्तव, दिव्यांग प्रकोष्ठ संयोजक चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से रक्त संचरण समिति संयोजक अशोक शुक्ल, बृजकिशोर, अजय कुमार, विनोद कुमार, अखिलेश उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *