हसवा ब्लाक संसाधन केन्द्र में लगा रक्तदान शिविर, 30 ने कराया रजिस्ट्रेशन
हसवा ब्लाक संसाधन केन्द्र में लगा रक्तदान शिविर, 30 ने कराया रजिस्ट्रेशन
हसवा ब्लाक संसाधन केन्द्र में लगा रक्तदान शिविर
– 17 लोगों ने किया रक्तदान 30 ने कराया रजिस्ट्रेशन – रेडक्रास चेयरमैन ने 18 विद्यालयों के 2741 बच्चों के लिए दी होम्योपैथिक दवा
फोटो परिचय- रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन करते रेडक्रास चेयरमैन। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व प्राथमिक शिक्षक संघ हसवा के संयुक्त तत्वाधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती व विश्व हृदय दिवस पर हसवा ब्लाक संसाधन केंद्र में रक्तदान शिविर व डेंगू बचाव महाभियान चलाया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में हसवा सीएचसी प्रभारी डॉ अनुपम सिंह उपस्थित रहें। शिविर का शुभारंभ प्रभारी डॉ अनुपम सिंह, चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव व हसवा ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। कुल 17 रक्तदान हुए व तीस लोगों ने अगली बार रेडक्रॉस सोसाइटी के शिविर में रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। सभी रक्तदानियों को इलाइची के रूप में मोतियों की माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में सहयोग हेतु प्राथमिक शिक्षक संघ हसवा के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह को चेयरमैन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सभी शिक्षकों को डॉ अनुराग ने रक्तदाता शपथ भी दिलाई। डॉ अनुराग ने कम्पोजिट विद्यालय हसवा के 124, कम्पोजिट विद्यालय सनगांव के 235, प्राथमिक विद्यालय धर्मदासपुर के 105, प्राथमिक विद्यालय हाशिमपुर भेदपुर के 202, प्राथमिक विद्यालय रहिमापुर के 53, कम्पोजिट विद्यालय औरेई के 408, प्राथमिक विद्यालय बहरामपुर के 71, प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भी द्वितीय के 108, प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर के 152, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर के 80, प्राथमिक विद्यालय जयसिंहपुर के 73, कम्पोजिट विद्यालय लौगांव के 150, कम्पोजिट विद्यालय गेन्डूरी के 197, कम्पोजिट विद्यालय मिचकी के 125, प्राथमिक विद्यालय कुसियापुर के 96, कम्पोजिट विद्यालय अंदमऊ के 226, कम्पोजिट विद्यालय पीराबुद्धनपुर के 61, कम्पोजिट विद्यालय कुसुम्भी के 275 कुल 18 विद्यालयों के 2741 बच्चों को डेंगू से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में होम्योपैथिक औषधि विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को प्रदान की। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी हसवा जय सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार श्रीवास्तव, राजीव विक्रम सिंह, जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से अशोक शुक्ल, अखिलेश कुमार, विनोद कुमार, सुलभ श्रीवास्तव उपस्थित रहें।