रेडक्रास के सहयोग से एसई कार्यालय में लगा रक्तदान शिविर

     डॉ अनुराग को प्रदेश रेडक्रॉस कार्यकारिणी में मिला स्थान
रेडक्रास के सहयोग से एसई कार्यालय में लगा रक्तदान शिविर
फोटो परिचय- रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते रेडक्रास चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के चौधराना निवासी इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव को उप मुख्यमंत्री/सभापति इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी बृजेश पाठक द्वारा रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी में दायित्व दिया गया। यह खबर जैसे ही जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि को मिली उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह सफलता डॉ अनुराग की निरन्तर निःस्वार्थ सेवा के कारण ही प्राप्त हुई है। उन्होंने डॉ अनुराग को बधाई दिया।


इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार को जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल कार्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ डॉ राजीव नयन गिरि, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल वर्मा अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल उपस्थित रहे। शिविर का शुभारंभ सीएमओ व एसई ने फीता काटकर किया। कुल 09 रक्तदान हुए व 15 लोगों ने अगली बार रेडक्रॉस सोसाइटी के शिविर में रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। सीएमओ, एसई व रेडक्रॉस चेयरमैन ने सभी रक्तदानियों को माल्यार्पण व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदानियों में सर्वप्रथम रत्नेश जायसवाल अधिशाषी अभियंता ने रक्तदान किया तत्पश्चात चंद्रेश रायजादा अकाउंटेंट, महेश चंद्र, ओम प्रकाश वर्मा, विवेक कुमार मिश्र, अजय कुमार, कृष्णदीप सिंह, सुमन देवी, मनोज कुमार शर्मा ने मानवता के हितार्थ रक्तदान किया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने रेडक्रॉस सोसाइटी के सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन किया। डॉ अनुराग ने विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व सभी रक्तदानियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संजय कुमार श्रीवास्तव सलाहकार, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, रामप्रकाश मौर्य, हिमांशु श्रीवास्तव सहित जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से डॉ अभिषेक, अशोक शुक्ल संयोजक रक्त संचरण समिति इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, बृजकिशोर, दिव्या वर्मा, विनोद कुमार, सुलभ श्रीवास्तव, डॉ. पंकज जन संपर्क अधिकारी मंडल प्रयागराज, धीरज कुमार लैब टेक्नीशियन, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह वाहन चालक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *