लापता युवक का सड़क किनारे खंती में मिला शव, हत्या या हादसा-इलाके में दहशत
लापता युवक का सड़क किनारे खंती में मिला शव, हत्या या हादसा-इलाके में दहशत
लापता युवक का सड़क किनारे खंती में मिला शव, हत्या या हादसा—इलाके में दहशत दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जनपद जालौन के कोंच क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब हरदोई गुर्जर निवासी बसंत कुमार पाल का शव कोंच–नदीगांव मार्ग पर सड़क किनारे एक खंती में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंत कुमार पाल बीते सोमवार से लापता था। परिजनों द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच मंगलवार को उसका शव सड़क किनारे खंती में मिलने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने इस मामले को हत्या बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बसंत के साथ किसी पेट्रोल पंप पर उसके पिता की मौजूदगी में कोई घटना हुई थी, जिसके बाद से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिवार का स्पष्ट आरोप है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी हत्या है।
पुलिस ने परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगालने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है। घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी।
इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई और लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
फिलहाल पुलिस हत्या और दुर्घटना—दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है।