जंगल में पेड़ पर लटका मिला वृद्ध का शव – दो भाईयों पर हत्या का आरोप
जंगल में पेड़ पर लटका मिला वृद्ध का शव – दो भाईयों पर हत्या का आरोप
जंगल में पेड़ पर लटका मिला वृद्ध का शव – दो भाईयों पर हत्या का आरोप
गुगल से लिया गया चित्र एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरसई बुजुर्ग में रविवार की शाम घर से निकले 60 वर्षीय वृद्ध का शव गांव से लगभग दो सौ मीटर दूर जंगल में सोमवार की सुबह पेड़ पर लटका मिला। मृतक के भतीजे ने गांव के ही दो भाईयों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार सरसई बुजुर्ग गांव निवासी स्व0 मंगल का पुत्र सिद्धगोपाल रविवार की शाम लगभग सात बजे घर से खाना खाकर टहलने के लिए निकला था। तभी अचानक वह लापता हो गया। काफी देर बीत जाने पर जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग न लगा। आज सुबह गांव के लोग शौचक्रिया के लिए जा रहे थे तभी दो सौ मीटर दूर जंगल में आम के पेड़ पर सिद्धगोपाल का शव लटका मिला। जिसकी जानकारी गांव वालों ने परिजनों को दी। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भतीजे जितेन्द्र ने गांव के ही सीताराम के पुत्र गोविन्द रैदास व अरविन्द रैदास पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए बताया कि दोनों ने उसके चाचा पर किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर घटना को अंजाम दिया है। हादसे के बाद से दोनों भाई मौके से फरार हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा।