बालीवुड सेलिब्रिटी मुग्धा गोडसे को किया सम्मानित

  बालीवुड सेलिब्रिटी मुग्धा गोडसे को किया सम्मानित
फोटो परिचय-  बालीवुड सेलिब्रिटी मुग्धा गोडसे को बुके भेंटकर स्वागत करते पीयूष गुप्ता।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़फतेहपुर। शहर के हरिहरगंज स्थित मे0 गुरू प्रसाद एण्ड संस में मंगलवार को बालीवुड सेलिब्रिटी मुग्धा गोडसे का आगमन हुआ। जिस पर प्रोपराइटर समेत एशियन पेंट्स के अधिकारियों उनको पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। यह कार्यक्रम एशियन पेंट्स के किफायती उत्पाद नियो भारत के सर्वोत्तम डिस्प्ले के अवार्ड के उपलक्ष्य में हुआ।
कार्यक्रम में एशियन पेंट्स आफीसर शैलेन्द्र सक्सेना के अलावा बिरला व्हाइट के एसएसओ प्रफुल्ल त्रिपाठी व वाल प्लास्ट कंपनी से सौरभ श्रीवास्तव ने भी शिरकत की। बालीवुड सेलिब्रिटी के एशियन पेंट्स के उत्पादों को सराहा और मे0 गुरू प्रसाद एण्ड संस का आभार जताया। तत्पश्चात श्री सक्सेना ने प्रोपराइटर पीयूष गुप्ता व यशराज को भी सम्मा नित किया। कार्यक्रम के दौरान कृष्णा गुप्ता, अरूणा गुप्ता, सोनल गुप्ता, अजय गुप्ता, अभिलाष गुप्ता व रीतू गुप्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *