कुरारा में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सचिवों का प्रदर्शन
डीएससी डोंगल सौंपकर किया कार्य बहिष्कार, आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर हमीरपुर—कुरारा -विकासखंड परिसर में सोमवार को ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की समन्वय समिति की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आयोजित इस प्रदर्शन में सभी सचिवों ने एकजुट होकर भाग लिया और नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन के दौरान सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की गंभीर समस्या, तकनीकी खामियां और पहले से मौजूद अतिरिक्त कार्यभार के चलते यह प्रणाली जमीन पर कारगर नहीं है। इससे पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और आमजन को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सचिवों ने मांग की कि पहले तकनीकी संसाधनों को दुरुस्त किया जाए, उसके बाद ही इस तरह की व्यवस्था लागू की जाए।
विरोध प्रदर्शन के बाद सभी सचिवों ने डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) डोंगल एडीओ पंचायत कार्यालय में जमा कर दिए और कार्य का बहिष्कार किया। सचिवों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर उचित निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
इस दौरान सचिव आशीष कुमार, बलजीत, महेश, नीरज सचान, ब्रजेश शुक्ला, नसीम अहमद, जमाल अहमद, शिखा, निशा, आशीष, महेश साहू, ओम प्रकाश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा, लेकिन सचिवों की एकजुटता और नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिली।
