दुकान पर लटकता मिला सब्जी विक्रेता का शव
– मृतक के भाई ने हत्या का मढ़ा आरोप
मो.ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खनसेनपुर में शनिवार की सुबह सब्जी विक्रेता का शव दुकान पर ही संदिग्ध हालत में लटकता मिला। भाई ने हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार खनसेनपुर गावं निवासी स्व. रामकृपाल अवस्थी का पुत्र प्रकाश चंद्र अवस्थी घर के बगल में ही किराए की दुकान लेकर सब्जी बंेचने का काम करता था। बताते हैं कि आज सुबह उसका शव फांसी पर लटका दुकान से बरामद हुआ। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई प्रदीप चंद्र अवस्थी ने बताया कि उसके भाई की हत्या की गई है। हालांकि उसने किसी पर आरोप नहीं लगाया। शक जाहिर कर बताया कि रात में खाना खाने के बाद वह घर से टहलने के लिए निकला था। उसके बाद वापस नहीं आया।