बीएसए ने जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

बीएसए ने जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
दौड़, खो-खो, गोला, डिसकस, लंबीकूद की हुई प्रतियोगिताएं
फोटो परिचय- जीआईसी में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते छात्र।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। पीएम श्री चयनित बीस विद्यालयों की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज के खेलकूद मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखा अधिकारी व जिला समन्वयक अशोक त्रिपाठी अखिलेश सिंह जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता ने किया। प्रतियोगिता में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ दौड़, खो-खो, गोला, डिसकस, लंबीकूद का आयोजन किया गया।
लंबीकूद जूनियर स्तर में पठान पीएमश्री सराय महमूदपुर देवमई प्रथम, शनि गेन्दूरी हसवा द्वितीय, 100 मीटर जूनियर दौड़ में शनि प्रथम, रोहित भिटौरा से द्वितीय, सचिन महमूदपुर देवमई से तृतीय, 200 मीटर दौड़ में शनि हसवा से प्रथम, विवेक सरकंडी खजुहा द्वितीय, नैतिक महमूदपुर देवमई तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ में आनंद सिंह सुजनीपुर विजयीपुर प्रथम, पंकज मलवा से द्वितीय, आयुष अमौली से तृतीय, 100 मीटर दौड़ में प्रतीक यादव धाता से प्रथम, आनन्द सुजनीपुर विजयीपुर द्वितीय, आदित्य मलवां से तृतीय, 200 मीटर दौड़ में प्रतीक धाता प्रथम, आदित्य मलवां द्वितीय, आनंद विजयीपुर तृतीय स्थान पर रहे। लम्बीकूद में योगेश ऐराया से प्रथम, सौरभ सराय महमूदपुर देवमई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बॉलीबाल बालिका वर्ग में हथगाम प्रथम व देवमई द्वितीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में लक्ष्मी धाता प्रथम व मोटू कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त। कबड्डी बालिका वर्ग में खजुहा प्रथम व अमौली द्वितीय व बालक वर्ग में हसवा प्रथम व खजुहा द्वितीय, खोखो बालक वर्ग में हथगाम प्रथम व हसवा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में खण्ड शिक्षा अधिकारी भिठौरा दीप्ती रिझारिया व गौरव मिश्रा खण्ड शिक्षा अधिकारी असोथर, जिला समन्वयक अशोक त्रिपाठी जिला व्यायाम शिक्षक दिलीप सिंह, सीमा चैहान, ज्ञानेंद्र सिंह, मनीष सचान, आदित्य पांडेय, अतुल सिंह, आशीष पटेल, शिवप्रताप, मृदुल शुक्ला, गौरव द्विवेदी, अभिषेक वर्मा, भैयालाल मौर्य, महेन्द्र सिंह, शिवबरन सिंह, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, अनुराधा सिंह, अवधेश कुमार, अविनाश वर्मा, अजय कुमार पाल, शुभांशु भट्ट, शिक्षक प्रतिनिधि अनुराग मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *