अस्ती प्रीमियर लीग का बसपा नेता ने किया शुभारंभ, हुआ पहला मैच
अस्ती प्रीमियर लीग का बसपा नेता ने किया शुभारंभ, हुआ पहला मैच
अस्ती प्रीमियर लीग का बसपा नेता ने किया शुभारंभ
– अस्ती व आबूनगर के बीच हुआ पहला मैच
फोटो परिचय- एपीएल प्रीमियर लीग का शुभारंभ करते बसपा नेता मो0 आसिफ एडवोकेट। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। नगर पालिका क्षेत्र के अस्ती वार्ड में रविवार को अस्ती प्रीमियर लीग (एपीएल) का विधिवत शुभारंभ हो गया। बसपा नेता एवं एडवोकेट मोहम्मद आसिफ ने टूर्नामेंट का रिबन काटकर उद्घाटन किया। क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
टूर्नामेंट का पहला रोमांचक मुकाबला अस्ती और आबूनगर टीमों के बीच खेला गया। उद्घाटन समारोह में बसपा नगर अध्यक्ष गाजी अब्दुल रहमान गनी, जर्रार अहमद नीलू गौतम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों उसैद, कामरान, आमिर, सुहैल, ज़िशान, शहबाज, अयान ने इस लीग को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। यह टूर्नामेंट स्थानीय युवाओं को क्रिकेट के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच प्रदान कर रहा है। एपीएल न सिर्फ खेल का उत्सव है, बल्कि सामुदायिक एकता और युवा ऊर्जा का प्रतीक भी बनकर उभर रहा है। फतेहपुर के क्रिकेट प्रेमी अब हर मैच के साथ जुड़े रहेंगे।