सपा नेता की बिल्डिंग पर चलता बुलडोजर

सपा नेता की बीस करोड़ की इमारत पर चला बुलडोजर
फोटो परिचय- सपा नेता की बिल्डिंग पर चलता बुलडोजर।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिले में हिस्ट्रीशीटर वरिष्ठ सपा नेता की अवैध इमारत पर प्रशासन का बुलडोजर ऐसा गरजा कि करोड़ों रुपए की बेशकीमती इमारत धराशाई हो गई। दरअसल, इमारत का जो नक्शा पास कराया गया था उसके अनुरूप इमारत का निर्माण नहीं कराया गया था। ध्वस्तीकरण के दौरान शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। कार्रवाई के समय सदर एसडीएम और सीओ सिटी के साथ राजस्व अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा 10 थानों की फोर्स व दो प्लाटून पीएसी मुस्तैद रही।


जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ला निवासी हाजी रजा मोहम्मद सपा के वरिष्ठ नेता हैं। सपा नेता स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर है। हाजी रजा ने शहर के बाकरगंज स्थित लखनऊ रोड पर बेशकीमती जमीन पर एक शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण कराया है। यह इमारत रजा समेत तीन लोगों के नाम दर्ज है। बताया जा रहा है कि इमारत निर्माण के लिए जो नक्शा पास कराया गया था उससे हट कर अवैध तरीके से बिल्डिंग का निर्माण किया गया था, जिसका मुकदमा डीएम कोर्ट में विचाराधीन था। इस मामले में कोर्ट ने 8 अगस्त 2024 को इस

जमीन पर बनी इमारत को अवैध घोषित करते हुए संबंधित जिम्मेदारों को उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश दिया। इसी आदेश को आधार मानते हुए बिल्डिंग ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि हाजी रजा उर्फ रजा मोहम्मद की इस अवैध बिल्डिंग की वर्तमान कीमत बीस करोड़ रुपए से अधिक है, जिसे राजस्व अधिनियम के अन्तर्गत ढ़हाया गया है।


इनसेट-
बस स्टॉप से चौक तक बना रहा छावनी
फतेहपुर। जिला प्रशासन ने मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे बुलडोजर लेकर दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर इमारत के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान जिले की 10 थानों की पुलिस फोर्स के साथ दो प्लाटून पीएसी भी मुस्तैद रही। सदर एसडीएम प्रदीप कुमार रमन व सीओ सिटी सुशील कुमार दुबे के साथ राजस्व के अफ़सर और कर्मी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से शहर के बस स्टॉप ज्वालागंज से लेकर सदर अस्पताल, चौक आदि इलाका पूरी तरह से छावनी में तब्दील रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *