आठ जनवरी को नगर में गरजेगा बुलडोजर, जाम को लेकर की संयुक्त बैठक

आठ जनवरी को नगर में गरजेगा बुलडोजर
– अतिक्रमण व जाम को लेकर की संयुक्त बैठक
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। उपजिलाधिकारी अजय पांडेय की अध्यक्षता में तहसील सभागार में व्यापार मंडल व तहसील प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमे उपस्थित हुए सभी लोगों से सुझाव के बाद तहसील प्रशासन ने लिए गए अपने फैसले से अवगत कराते हुए कहा कि आगामी आठ जनवरी को नगर के जीटी रोड, किशनपुर रोड और नौबस्ता रोड पर सड़क के दोनों तरफ 35़ फुट तक अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाएगा और अतिक्रमण के दायरे में बने चबूतरे, शौचालय टैंक इत्यादि को समतल कर लोगों के चलने योग्य बनाया जाएगा। इस मौके पर नगर पंचायत ईओ देवहूति पांडेय, सीओ बृजमोहन राय, तहसीलदार जगदीश सिंह, कोतवाल हेमंत मिश्रा सहित व्यापार मंडल मिश्रा गुट के प्रदेश सचिव प्रकाश पांडेय, जिलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, कछल गुट के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला, गर्ग गुट के प्रदीप गर्ग सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *