दबंगों पर जबरन दीवार तोड़ने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप

     दबंगों पर जबरन दीवार तोड़ने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन रामपुरा (जालौन)–थाना रामपुरा क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी जगदीश पुत्र शादीलाल ने मोहल्ले के कुछ दबंगों पर जबरन निर्माण कार्य कराने, दीवार तोड़ने तथा जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने इस संबंध में थाना रामपुरा में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित के अनुसार उसकी पैतृक भूमि पर स्थित मकान संख्या 1264 की दीवार लगभग 200 फीट लंबी और करीब 9 फीट ऊंची है। आरोप है कि 2 जनवरी 2026 को मोहल्ले के ही प्रमोद व संतोष पुत्रगण शिवदयाल, रोहित व राहुल पुत्रगण प्रमोद तथा ऋषभ पुत्र संतोष और मिट्ठू पुत्र नीरज ने जबरन उसकी दीवार तोड़ दी।
जब जगदीश ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की धमकी दी और दीवार तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वह और उसका परिवार भयभीत है। घटना के बाद से परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायती पत्र प्राप्त हो गया है, मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *