सुरक्षा की मांग को लेकर एएसपी से मिले सर्राफा कारोबारी
– सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा किए जाने की उठाई आवाज
फोटो परिचय- एएसपी को ज्ञापन सौंपते सर्राफा कारोबारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। सर्राफा बाजार क्षेत्र में व्यापारियों की सुरक्षा की मांग को लेकर सोमवार को फतेहपुर सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
फतेहपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन की अगुवई में एक प्रतिनिधि मंडल एसपी कार्यालय पहुंचा। जहां एएसपी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि सर्राफ एवं स्वर्णकार बाजार नगर के सबसे प्रमुख व आर्थिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण व्यवसायिक केंद्रों में से एक है। वर्तमान में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और असामाजिक गतिविधियों के कारण गंभीर सुरक्षा का संकट है। मांग किया कि चौक चौराहा, बाकरगंज पुलिस चौकी, देवीगंज सर्राफा मार्केट, हरिहरगंज, कलक्टरगंज सर्राफा मार्केट और पीलू तले से कोतवाली सर्राफा मार्केट तक नियमित पुलिस गश्त करवाई जाए। व्यापारियों की व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस जारी किए जाएं, सर्राफा बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित असंगठित विक्रेताओं व अवैध दुकानों को तत्काल हटाया जाए, बाकरगंज व चौक चौराहा के अलावा अन्य व्यस्ततम क्षेत्रों में पहले से स्थापित सीसीटीवी कैमरों को पुनः चालू करवाया जाए, पूर्व में घटित चोरी, लूटपाट और अन्य आपराधिक घटनाओं की पुनः समीक्षा
करवाकर अपराधियों की पहचान कराकर सख्त कार्रवाई की जाए, चौक बाजार रोड पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए और जो वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए तथा व्यापारियों के बीच सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए नियमित रूप से कार्यशाला व सेमीनार का आयोजन किया जाए। इस मौके पर अखिल भारतीय स्वर्णकार के जिलाध्यक्ष उमेश सोनी, आनंद स्वरूप रस्तोगी, मनीष रस्तोगी, राजकुमार रस्तोगी, मोनू रस्तोगी, धर्मेंद्र गुप्ता, अमित रस्तोगी, गौरांग रस्तोगी, उमेश सोनी, पिन्टू सोनी, आकाश सोनी, विकास, मनीष सोनी, अभय सोनी, मिन्टू, संजय जौहरी भी मौजूद रहे।