बुंदेलखंड विधि कॉलेज के छात्र पर जानलेवा हमला, सिर में लगे 15–20 टांके
बुंदेलखंड विधि कॉलेज के छात्र पर जानलेवा हमला, सिर में लगे 15–20 टांके
बुंदेलखंड विधि कॉलेज के छात्र पर जानलेवा हमला, सिर में लगे 15–20 टांके दीपक धुरिया जालौन अजरा न्यूज़ जालौन-उरई। बुंदेलखंड विधि कॉलेज, उरई के लास्ट ईयर के छात्र पर इंद्रा नगर मोहल्ले के कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर में 15 से 20 टांके लगाए गए हैं।
घायल छात्र की पहचान पंकज पांचाल, निवासी नया रामनगर, उरई के रूप में हुई है। बताया गया है कि पंकज पांचाल जज्जी में लॉ की प्रैक्टिस भी करता है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने पंकज को जान से मारने की नीयत से हमला किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटना को लेकर कानून के छात्र और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।