बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने नो एंट्री लगाए जाने के लिए हर संभव लड़ाई का किया ऐलान

      नगर की सड़कों को खून से लाल नहीं होने देंगे: प्रवीण
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने नो एंट्री लगाए जाने के लिए हर संभव लड़ाई का किया ऐलान
– समिति को व्यापार मंडल, विद्यार्थी परिषद, गंगा समग्र ने दिया समर्थन
फोटो परिचय- चेयरमैन गीता सिंह को ज्ञापन सौंपते सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। नगर में बीते नौ जनवरी की शाम हुई दुःखद सड़क दुर्घटना के विरोध में रविवार को खागा नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सामाजिक संगठनों, नागरिकों, व्यापारियों एवं पत्रकारों ने एकत्र होकर दिवंगत युवक स्वर्गीय हुकुम चंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने कहा कि अंग्रेज़ी हुकूमत के विरुद्ध आंदोलन के समय खागा की सड़कों ने खून देखा था। उसी धरती पर जन्मे महानायक अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह सहित सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को कोटि-कोटि नमन और प्रणाम करते हैं। आज से दो दिन पूर्व नगर में जो दुर्घटना हुई, वह दोबारा न हो, यह केवल एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की पीड़ा है। उस दिन वह दिल्ली में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति दिल्ली प्रदेश की बैठक में थे, लेकिन इस घटना ने भीतर तक झकझोर दिया। आज भारत में जैसे केवल दो ही जातियाँ रह गई हैं एक अमीर और दूसरा गरीब। गरीब से सिर्फ़ मतदान की अपेक्षा की जाती है और फिर उसकी जान यूँ ही कुर्बान मान ली जाती है। सामूहिक संकल्प लें कि अब बस! अब किसी गरीब का बेटा सड़क पर कुर्बानी नहीं देगा। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत उपस्थित नागरिकों ने नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से नगरवासियों ने सुबह से शाम तक भारी वाहनों की नो-एंट्री व्यवस्था सख्ती से लागू करने, सड़कों व फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि फुटपाथों पर दुकानों के कारण आम नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को मजबूरन सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। यदि समय रहते ठोस निर्णय नहीं लिए गए तो ऐसी घटनाएँ लगातार होती रहेंगी। इस मौके पर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के मीडिया प्रभारी देवव्रत त्रिपाठी देव, नास्त्रेदमस त्रिपाठी, चेतन बाजपेई, अभिषेक सिंह, अजय ठाकुर, ओम तिवारी; गंगा समग्र से राम प्रसाद विश्वकर्मा; व्यापार मंडल गर्ग गुट के नगर अध्यक्ष प्रशांत केसरवानी, नगर महामंत्री अमित प्रजापति; व्यापार मंडल मिश्रा गुट के नगर अध्यक्ष अमित पांडेय; अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अक्षय त्रिपाठी, सुशांत सारस्वत, राजवीर सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक कुमार, आलोक केसरवानी, अमन पंडा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। सभा में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में मांग की कि मानव जीवन की रक्षा सर्वाेपरि रखते हुए नगर में यातायात व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को अपने प्रियजन को न खोना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *