व्यापारी नेताओं ने असहायों के बीच वस्त्र का किया वितरण
फोटो परिचय- असहायों के बीच वस्त्र का वितरण करते व्यापारी नेता।
फतेहपुर। मंगलवार को व्यापार मंडल के तत्वाधान में व्यापारी नेताओं ने दीपावली के उपलक्ष्य में फुटपाथ, झोपड़ी में रहने वाले 51 गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को वस्त्र वितरण का कार्यक्रम रामसनेही हॉस्पिटल के सामने जीटी रोड में किया।
व्यापारी सेवक मनोज साहू ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी होते रहेंगे। व्यापारी सेवक कृष्ण कुमार तिवारी ने कहा कि आर्थिक एवं पिछड़े वर्गों के लोगों के लिए जन सहायताएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को सहायता मिल सके। इस मौके पर व्यापारी सेवकों में संदीप श्रीवास्तव, श्रवण कुमार दीक्षित, प्रेमदत्त उमराव, सौरभ गुप्ता, जय किशन, सलामत अली, विनोद कुमार साहू, संजय गुप्ता, प्रशांत सिंह चौहान, तेज प्रताप सिंह, अभिषेक साहू, राजू राईन, सेराज अहमद, अशरफ अली, नावेद अली, अनवर इलाही, अंचल रस्तोगी, आशीष सिंह, तेज प्रताप, इस्माइल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।