फाइनल मैच का कारोबारी ने किया शुभारंभ
फोटो परिचय- फाइनल मैच का उद्घाटन करते कारोबारी व पत्रकार।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष ग्राम पंचायत में बड़े शिवाला प्रीमियम टूर्नामेंट के फाइनल मैच का शुभारंभ कारोबारी एवं पत्रकार ने फीता काटकर किया। दोनों खिलाड़ियों के टीम से परिचय लिया।
पत्रकार राजन तिवारी एवं कारोबारी ऋषि जनसेवक ने मैच का फीता काटकर खिलाड़ियों का मुंह मीठा करा किया। एक ओवर दोनों अतिथियों ने खेलकर मौजूद लोगों का उत्साहवधीन किया। सुल्तानपुर घोष में क्षेत्र के बड़े शिवाला फील्ड में फतेहपुर की दो टीमें खेलेगी। मैच के कप्तान ने खिलाड़ियों का उत्साहित किया। इस मौके पर मुन्ना तिवारी, ज्ञानदत्त तिवारी, नीरज तिवारी, दीपेंद्र तिवारी मौजूद रहे।