कार्य में जिम्मेदारी से लगने का आहवान, पीडीए चैपालों को सफल बनाएं कार्यकर्ता: सुरेन्द्र

 पीडीए चैपालों को सफल बनाएं कार्यकर्ता : सुरेन्द्र
– मतदाता पुनरीक्षण कार्य में जिम्मेदारी से लगने का आहवान
फोटो परिचय- बैठक को संबोधित करतीं हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्या।
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने पीडीए चैपालों को सफल बनाने के साथ ही मतदाता पुनरीक्षण कार्य में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी के साथ लगने का आहवान किया।
शादीपुर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें सभी विधानसभाओं के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने आयोग से आज ही प्राप्त अंतिम प्रकाशन मतदाता सूची को सभी विधानसभा अध्यक्षों को देकर बूथ स्तर तक वोटर पुनरीक्षण कार्य को जिम्मेदारी से निर्वाह करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी लोगों को नववर्ष व मकरसंक्रांति की बधाई देकर कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के साथ साथ जल्द ही नेतृत्व के निर्देशानुसार पीडीए चैपाल कार्यक्रम 27 जनवरी से पुनः शुरू होना है जिन्हें जनपद में पूरी ताकत से आप सभी के सहयोग से सफल बनाने का कार्य किया जाए। बैठक का संचालन जिला महासचिव चैधरी मंजर यार ने किया। इस मौके पर संतोष द्विवेदी, सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्या, नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्या, वीरेंद्र यादव, दयालु गुप्ता, दलजीत निषाद, गणेश वर्मा, जगदीश सिंह, रामतीरथ परमहंस, सुशील पटेल दोषी, नरेश उमराव, राजू कुर्मी, रीता प्रजापति, देवेंद्र लोधी, डा. अफसर अली, डीजी कुशवाहा, अय्यूब खान, फूल सिंह मौर्या, सुनील उमराव, आजम खान, डा. अमित पाल, संगीता पासवान, महफूज खान, सुशील यादव, अंकित यादव, शनि लोधी, जयकरन यादव, रफत नियरियां, जगनायक सचान, संदीप माली, उदयराज लोधी, शकील अहमद, जंग बहादुर मखलू, सुहैल खान, विकल्प मौर्या, अनिल मौर्य, प्रतियोग प्रताप सिंह, अजय चैधरी, अभिषेक सिंघम, मो तालिब, कामता सिंह, गफ्फार, अभिषेक पासवान, पुनीत सिंह, अखिलेश प्रजापति, मोहित सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *