विश्व बंधुत्व दिवस पर लगा शिविर, 22 ने किया रक्तदान,पुण्य स्मृति में हुआ आयोजन

      विश्व बंधुत्व दिवस पर लगा शिविर, 22 ने किया रक्तदान
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका की पुण्य स्मृति में हुआ आयोजन
फोटो परिचय- दादी जी के पुण्य स्मृति कार्यक्रम में भाग लेते अतिथि व ब्रह्माकुमारीज।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शनिवार को रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स व सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ललौली रोड बिंदकी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्य स्मृति दिवस पर विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया। बिंदकी सेवा केंद्र द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पीके सिंह, केके पांडेय, बिंदकी महिला थाना परामर्शदाता प्रीति कटियार, चिकित्सा अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने फीता काट कर किया। संस्था ने दादी जी की पुण्य स्मृति दिवस पर पूरे विश्व में एक लाख यूनिट रक्तदान कराकर विश्व रिकार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया। डॉ0 अभिषेक ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा लगातार रक्तदान शिविर करवाकर जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने का प्रयास किया जा रहा है। शिविर में 22 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। अभिषेक गुप्ता, अभिषेक, रामप्रसाद बाबू, प्यास रतनम, आशुतोष, सर्वेश श्रीवास्तव, डॉक्टर ऋषभ सैनी, अविरल गुप्ता, आदित्या सिंह, राधा वर्मा, श्रीष गुप्ता, राहुल बजाज, सुदीप विश्वकर्मा, प्रियेश कुशवाहा, आदर्श कुमार, आशीष कुमार, आदर्श सिंह चंदेल, सौरभ, सौरभ श्रीवास्तव, राहुल, जिशान्त, आदित्य ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सर्व फ़ार ह्यूमैनिटी फाउंडेशन से ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा, अर्चित वर्मा व बिंदकी सेवा केंद्र से बीके सविता, प्रियंका, जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र व बिंदकी सीएचसी से मेडिकल ऑफिसर डाक्टर अभिषेक, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, दिव्या वर्मा, कमल, जेपी सिंह, नरेंद्र नाथ पांडेय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *