हसवा ब्लाक में चलाया चिकनपाॅक्स से बचाव का अभियान
– 17674 बच्चों के लिए बीईओ को सौंपी होम्योपैथिक दवा
फोटो परिचय- बीईओ को होम्योपैथिक दवा सौंपते रेडक्रास चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने हसवा ब्लॉक में चिकनपॉक्स बचाव महाभियान चलाया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम डॉ अनुराग ने हसवा ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय हसवा के 248 बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि प्रदान की। साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया तत्पश्चात हसवा ब्लॉक के 148 विद्यालयों के सभी 17426 कुल 17674 बच्चों के लिए उनके प्रधानाचार्याे को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने में व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि खंड शिक्षा अधिकारी जय सिंह को प्रदान की। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ हसवा के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, कम्पोजिट विद्यालय हसवा की प्रधानाचार्या मीना कुमारी बाजपेई, अनिल सिंह, अभिषेक दीक्षित, देवेश तिवारी सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रमुख सहयोगी सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी अजीत सिंह, राकेश कुमार पीपीएम उपस्थित रहे।