कार सवारों ने बाइक सवार को जान से मारने का किया प्रयास, अन्य लघु खबरों

     सचिवों का आज डोंगल समर्पण कर भुगतान व्यवस्था ठप करने का ऐलान

एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर  जिले के ग्राम सचिवों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर एक दिसंबर से चल रहा क्रमिक एवं शांतिपूर्ण संसाधन हेतु सत्याग्रह अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के आह्वान पर चतुर्थ चरण में सोमवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे सभी ग्राम सचिव अपने संबंधित विकास खंडों में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के कार्यालय में सरकारी डोंगल/डीएससी सामूहिक रूप से जमा करेंगे तथा उसकी प्राप्ति रसीद लेना सुनिश्चित करेंगे।
संघ का कहना है कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए डोंगल में व्यक्तिगत ईमेल आईडी और सिम कार्ड लगे होने के कारण भुगतान के समय ओटीपी ग्राम सचिवों को स्वयं प्राप्त होता है। ऐसे में कार्य सरकारी, व्यवस्था व्यक्तिगत की स्थिति बन रही है, जो अनुचित है। इसी के विरोध में उचित संसाधन एवं सुविधाओं की मांग को लेकर यह सत्याग्रह चरणबद्ध रूप से चलाया जा रहा है। संघ ने स्पष्ट किया है कि डोंगल समर्पण के बावजूद ग्राम सचिव अपने सभी विभागीय दायित्वों का निर्वहन पूर्व की भांति करते रहेंगे। वहीं, जिन विकास खंडों में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा डोंगल लेने से इनकार किया जाता है या प्राप्ति रसीद नहीं दी जाती, वहां किसी प्रकार का तनाव या दबाव न बनाने की अपील की गई है। ऐसे मामलों में पंद्रह दिसंबर को डोंगल के माध्यम से किसी भी प्रकार का भुगतान न करने का निर्णय लिया गया है। इधर, पंद्रह दिसंबर को पंचायती राज निदेशालय में वार्ता प्रस्तावित है। इसके बाद सायं अथवा रात्रि में ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ जूम मीटिंग के जरिए समीक्षा बैठक होगी। इसमें बीते पखवाड़े के आंदोलन और निदेशालय में हुई वार्ता के बाद बनी परिस्थितियों के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। जिले के ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के सभी तेरह ब्लाकों के ग्राम सचिवों से एकजुट रहते हुए आंदोलन को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने की अपील की है।
—————————– 
कार सवारों ने बाइक सवार को जान से मारने का किया प्रयास
– पुलिस पर हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने का आरोप
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र में बाइक में टक्कर मारकर जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया। पीड़ित ने घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल किया है। पुलिस पर पीड़ित ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज कर मामला दबाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है।
किशनपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर बडवा निवासी वैभव मिश्रा ने शिकायती पत्र में बताया कि आठ दिसंबर को वह काम से खागा कचेहरी आया था। जहां अवनीश, अनुराग और बृजेश ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उसने किसी तरह जान बचाकर न्यायालय में शरण ली और पुलिस हेल्पलाइन को सूचना दी। पुलिस ने उसे सुरक्षित निकाल दिया, लेकिन जब वह अपने साथी के साथ बाइक से घर जा रहा था, तो आरोपियों ने रास्ते में अपनी चार पहिया वाहन से पीछा किया और जान से मारने की नियत से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को थाने ले आई। आरोप लगाया कि उसे रात भर थाने में बैठाए रखा। एक शिकायती पत्र में जबरन हस्ताक्षर करवाकर हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दी। पीड़ित ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
————————- 
सड़क पार कर रहे मजदूर को वाहन ने रौंदा, मौत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्ला ढाबा के सामने एनएच-2 में शनिवार की देर रात सड़क पार कर रहे 35 वर्षीय मजदूर को अज्ञात वाहन रौंदता हुआ निकल गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गुगौली गांव निवासी सूरजभान सिंह का पुत्र दलजीत सिंह कानपुर में मजदूरी करता था। बताते हैं कि रात लगभग बारह बजे वह वाहन से शुक्ला ढाबा के सामने उतरा और सड़क पार करने लगा। तभी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के बड़े भाई राजू सिंह ने दी है।
————————— 
साइकिल से निकले युवक की अचानक गिरकर मौत
– मृतक के भाई ने साथी युवक पर जताया हत्या करने का शक
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की शाम साइकिल से निकले 20 वर्षीय युवक की अचानक गिरकर मौत हो गई। भाई ने साथ में गए युवक पर हत्या करने का शक जाहिर किया है।
जानकारी के अनुसार बहुआ कस्बा निवासी नूर मोहम्मद का पुत्र इकराम हुसैन शनिवार की शाम छह बजे साइकिल से बाहर निकला था। तभी अचानक साइकिल से गिरकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए कस्बे में ही भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के बड़े भाई शमशुल ने बताया कि गांव का ही सैफ पुत्र बराती उसे अपने साथ ले गया था। घायलावस्था में उसे तीन जगह ले जाने के बाद उसे फोन किया। जिस पर वह भाई को लेकर कस्बे के ही नर्सिंग होम ले गया। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। भाई ने सैफ व उसके अन्य साथियों पर हत्या करने का शक जाहिर करते हुए बताया कि नूर मोहम्मद व बराती के बीच कई सालों से जमीनी विवाद चला आ रहा है।
—————————- 
ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम दतौली भोले बाबा मंदिर के समीप शनिवार की देर रात अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट जाने से 24 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाने के सिधांव गांव निवासी रामगोपाल का पुत्र रामपाल उत्तम ईंट भट्ठे से ट्रैक्टर में ईंट लादकर बांदा जा रहा था। बताते हैं कि रात में कोहरे के बीच अचानक नीलगाय आ जाने पर बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। जिससे रामपाल की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में घटना के बाबत जानकारी मृतक के भाई राजू रैदास ने दी है।
——————————- 
संदिग्ध हालत में महिला ने फांसी लगा की आत्महत्या
– मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर हत्या का मढ़ा आरोप
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता व पति को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी बिहारी ने अपनी पुत्री शिवराधा की शादी 26 अप्रैल 2024 में लालपुर गांव निवासी महेश के पुत्र बबलू के साथ की थी। बताते हैं कि शनिवार की शाम संदिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के भाई प्रदीप ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में दो लाख रूपए की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। दो दिन पूर्व वह अपनी बहन को ससुराल छोड़कर आया था और दूसरे ही दिन ससुरालीजनों ने उसकी बहन की हत्या करके शव को फांसी पर लटका दिया। मृतका के परिजनों ने सास सोनिया देवी, ननंद प्रीती, पति व ससुर के खिलाफ थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने पति व ससुर को हिरासत में ले लिया।
—————————- 
खड़े ट्रेलर में घुसा ट्रक, चालक घायल
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 पर कस्बे के समीप नींद के झोंके में रोड़ किनारे खड़े ट्रेलर में ट्रक घुसा गया। जिससे ट्रक चालक घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के खगड़िया जनपद के गोगरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी आनंदीलाल का 50 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार ट्रक चालक है। आज सुबह भोर पहर कानपुर से कोलकाता जाते समय जब वह खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर कस्बे के समीप पहुंचा। तभी उसको नींद का झोंका आ गया और उसका ट्रक रोड किनारे खड़े ट्रेलर से जा कर टकरा गया। जिससे ट्रक चालक संजीव कुमार घायल हो गया। हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए हरदो स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *